कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का वर्चुअल उद्बोधन सुना
भिण्ड, 06 अप्रैल। जिले के 26 मण्डलों में भाजपा स्थापना दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किए गए। सर्वप्रथम ध्वजारोहण शोभायात्रा पथ संचलन के रूप में आयोजित की गई, इसके उपरांत मुख्य वक्ताओं के उद्बोधन के पश्चात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्थापना दिवस पर ओजस्वी उद्बोधन टीवी स्क्रीन के माध्यम से सभी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने सुना।
दंदरौआ मण्डल में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित होकर प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश सिंह चतुर्वेदी ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता बहुत सौभाग्यशाली है कि हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं आज विश्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर सारी दुनिया देख रही है, मार्गदर्शन प्राप्त कर रही है, शांति, सद्भावना की ओर बढ़ाकर विकास पथ की हम सब निरंतर बढ़ रहे है।
ऊमरी मण्डल में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व जिलाध्यक्ष रविसेन जैन, भिण्ड ग्रामीण में पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह, सुभाष चंद्र बोस मण्डल में पूर्वमंत्री लालसिंह आर्य, महाराणा प्रताप मण्डल में श्रीमती कृष्णकांता तोमर, वनखण्डेश्वर मण्डल में संजीव कांकर, फूफ मण्डल में अवधेश सिंह कुशवाह, सुरपुरा मण्डल में अमृतपाल सिंह बघेल, अटेर मण्डल में अजय सिंह भदौरिया, पीपरी मण्डल में डॉ. रमेश दुबे, मालनपुर मण्डल में जिलाध्यक्ष नाथूसिंह गुर्जर, गोहद ग्रामीण मण्डल में पूर्व विधायक मुन्नासिंह भदौरिया, गोहद नगर मण्डल में कमल सिंह तोमर, चितौरा मण्डल में जयप्रकाश राजौरिया, मौ मण्डल में केपी सिंह भदौरिया, मेहगांव मण्डल में केशव सिंह भदौरिया, सोनी मण्डल में देवेन्द्र सिंह नरवरिया, गोरमी मण्डल में पूर्व विधायक राकेश शुक्ला, अमायन मण्डल में अशोक भारद्वाज, रौन मण्डल में हरीबाबू निराला, लहार मण्डल में पूर्व विधायक रसाल सिंह, आलमपुर मण्डल में केशव सिंह भदौरिया, दबोह मण्डल में अम्बरीश शर्मा, असवार मण्डल में रोमेश महंत, मिहोना मण्डल में रामकुमार महते, मछण्ड मण्डल में बलभद्र सिकरवार मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।
जिला मीडिया प्रभारी रमाकांत पटसारिया के अनुसार जिले के समस्त 26 मण्डलों में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने मण्डल स्तर पर झंडावंदन किया। पं. दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर वन्दे मातरम का सामूहिक गान किया। इसके पश्चात बड़ी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री के उदबोधन को वर्चुअल सुना। प्रत्येक मण्डल में शोभायात्रा निकाली गई। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं समस्त कार्यकर्ता अपने-अपने मण्डल में कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।