भिण्ड, 06 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी मण्डल गोरमी द्वारा पार्टी के 42वे स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन नगर के थाना रोड स्थित थापक भवन पर किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राकेश शुक्ला एवं विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ नेता श्रीकृष्ण कटारे, सुरेन्द्र जैन, गोकुल सिंह परमार मौजूद थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा पार्टी के संस्थापक सदस्य पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक द्वारा मुख्य अतिथि का शॉल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राकेश शुक्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज संकल्प सिद्धि की पर्याय बन गई है, पार्टी हमेशा अपने मूल्यों सिद्धांतों पर अडिग रही, इसलिए वह अपनी विचारधारा से कभी अलग नहीं हुई, इसके लिए पार्टी को कई बार सत्ता का त्याग भी करना पड़ा, जैसा जनसंघ की 77 की सरकार के समय पार्टी ने अपने मूल्यों और सिद्धांतों की वजह से केन्द्र सरकार से बाहर हो गई थी, भाजपा की तैयार करने में हमें पं. दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे तपस्वी का आशीर्वाद मिला और कार्यकर्ताओं ने उनके विचारों सिद्धांतों को धरातल पर उतारने का काम किया भाजपा आज जन कल्याण का पर्याय बन चुकी है, देश की जनता ने भाजपा को आत्मसात किया है आमजन बुद्धिजीवी वर्ग आज भाजपा से जुड़ रहे हैं, भाजपा के विकास के संकल्पों से लोग स्वयं को जोड़ पा रहे हैं लेकिन यह कोई एक दिन की बात नहीं है यहां 40 वर्षों के संघर्ष कार्यकर्ताओं के कठोर परिश्रम राष्ट्रवाद के मजबूत संकल्प और जन सेवा के प्रति समर्पण के बल पर यह सब संभव हो सका है।
स्वागत भाषण में मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो जनसंघ के रूप में एक छोटे से पौधे से प्रारंभ हुई थी आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनकर विशाल वटवृक्ष बन गई है, इसका पूरा श्रेय पार्टी के एक-एक देव तुल्य कार्यकर्ताओं का है, आज भारत ही नहीं पूरे विश्व देख रहा है कि एक राजनीतिक दल और उसका नेतृत्व किस प्रकार अपने उन संकल्पों को पूरा करने में सफल सिद्ध हुआ है, जिन्हें पूरा करना असंभव सा लगता था, अपनी सांस्कृतिक पहचान के साथ विश्व में एक बड़ी ताकत बनकर उसने भारत मैं अपने पुराने स्वाभिमान को भी वापस हासिल किया है।
स्थापना दिवस कार्यक्रम के पूर्व पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मण्डल मंत्री शिवराज यादव के आवास पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लाइव भाषण भी सामूहिक रूप से सुना, इसके बाद पार्टी के झण्डों एवं बेनर के साथ नगर के थाना रोड से मेन चौराहे तक शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें कार्यकर्ताओ ने जमकर नारेबाजी की एवं स्थापना दिवस की खुसी मनाई। कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामंत्री निर्मल आर्य एवं अंत में आभार मण्डल उपाध्यक्ष ध्रुव शर्मा ने व्यक्त किया। स्थापना दिवस कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता जगदीश सोनी, जयवीर पुरोहित, जयसिंह गुर्जर, मनीष अग्रवाल, ऋषिकेश शर्मा, सोनू भदौरिया, शिवराज यादव, विजय कुशवाहा, केदार गुप्ता, बल्लू पाण्डे, मोनू शर्मा, आदेश शर्मा, अरविंद थापक, राजेश मिश्रा, अरविंद जैन, राहुल कटारे, डॉ. वेदप्रकाश शर्मा, रणवीर परमार, सोनू यादव, मुकेश थापक, रामलखन सखवार आदि मौजूद थे।