नव संवत्सर पर किया नवजात कन्याओं का सम्मान

तिलक आरती कर किया स्वागत, बस्त्र, खिलौने भेंट किए

भिण्ड, 02 अप्रैल। चैत्र मास की नवरात्रि के साथ साथ हिन्दू नववर्ष की भी शुरुआत होने के अवसर पर मानवता की पाठशाला के तत्वावधान में जिला अस्पताल परिसर में नवजात बच्चियों को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इसमें जिला अस्पताल में जन्मी नवजात बच्चियों को उनकी माताओं के साथ एकत्रित कर सभी बालिकाओं का तिलक आरती कर स्वागत किया। साथ ही उनको बस्त्र, खिलौने एवं 100-100 रुपए भेंट स्वरूप प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्रीमती शैलेश संजीव सिंह, श्रीमती रानु ठाकुर किरार, ट्रैफिक प्रभारी रणजीत सिंह सिकरवार, सिविल सर्जन डॉ. अनिल गोयल, डॉ. देवेश शर्मा, बबलू सिंधी, तिलक सिंह भदौरिया, प्रभात राजावत, दीपक चावला, गीता मनोज कुशवाह, कविता बालवानी, रानी जैन, आशा जैन, सलोनी जैन, रिंकी अरोरा, माधवी दुबे, सुरभि दुबे, चांदनी राजावत, तान्या राजावत, निधि जैन, शीतल जैन, आकाश भदौरिया, मयंक राजावत, सौमित्र राजावत आदि सदस्य मौजूद रहे।

इनके घर जन्मी है बच्चियां

जिला अस्पताल में विगत तीन दिवस में खुशबू-मनीष, ज्योति-सौरभ, सविता-प्रेमसिंह, नीतू-कुलदीप, लीला-विकास, पूनम-मनीष, बंदना-कुलदीप, सपना-दीपू, समीना-सम्मान, सुमन-प्रमोद,रेनु-पंकज, जूली-करण, सोनम-सोनू, जयन्ता-विश्राम, नेमा-जितेन्द्र, विनिता-हरकिशोर, रीना-रवि, लवली-सोनू, रक्षा-अंश, नेहा-आकाश, सोनाली-राजेश, बसुंधरा-सचिन, पूजा-संदीप के घर में कन्याओं का जन्म हुआ है। यह सब जिला अस्पताल परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में अपनी माताओं के साथ मौजूद रहीं।