भारतीय नववर्ष पर हाथों में भगवा ध्वज लेकर निकाली भव्य शोभायात्रा

आलमपुर, मिहोना में उत्साह पूर्वक मना नव संवत्सर

भिण्ड, 02 अप्रैल। भिण्ड जिले के आलमपुर, दबोह और मिहोना में भारतीय नववर्ष उमंग और उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया गया। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत् 2079 के अवसर पर सरस्वती शिशु मन्दिर आलमपुर के प्राचार्य रामजीलाल शुक्ला, आचार्य बंधुओं की टीम बनाकर सुबह कस्बे के बाजार में पहुंचे और व्यापारियों तथा बाजार में सौदा सामग्री खरीदने के लिए आए लोगों एवं बाजार से गुजरने वाले लोगों को नववर्ष संदेश पत्रक वितरण कर चंदन का तिलक लगाकर भारतीय नववर्ष की शुभकामनाएं दी।
तो वहीं मिहोना नगर में नव संवत्सर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वावधान में विशाल भव्य शोभा यात्रा निकाली। जिसमें स्वयं सेवकों सहित मिहौना नगर के सैकड़ों लोग शामिल हुए। शोभा यात्रा उरई रोड़ से प्रारंभ हुई और मैन बाजार, गांधी तिराहा, भिण्ड रोड, मछण्ड तिराहा, थाना रोड से हुए तहसील प्रांगण में पहुंची। शोभायात्रा के दौरान जहां लोग एक दूसरे को तिलक लगाकर नव संवत्सर की शुभकामनाएं दे रहे थे, तो वहीं युवा हाथों में भगवा ध्वज थामकर डीजे बैण्ड के साथ नाचते गाते जय श्रीराम के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। इस दौरान समूचा मिहोना नगर भगवामय नजर आ रहा था।