भिण्ड, 02 अप्रैल। विक्रम संवत 2079 प्रथम चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के शुभ नववर्ष पर शनिवार को केसरिया हिन्दुस्तान निर्माण संघ के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा भिण्ड के परेड चौराहा पर आमजन को तिलक लगाकर हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री युवामोर्चा एवं मप्र प्रभारी गिरिराज सिंह तोमर ने कहा कि आज हमारी नई पीढ़ी पश्चिमी सभ्यता की ओर बढ़ रही है और अपने सनातन धर्म से विमुख हो रही है, आज हम सबको चाहिए कि हम अपने सनातन धर्म को बनाए रखने के लिए अपनी नई और आने वाली पीढ़ी को अपने देश के महान वीर योद्धा पुरुषों के बारे में जानकारी देनी चाहिए, हमारा देश हिन्दुस्तान वीरों एवं देश प्रेमियों की भूमि रही है और आज हमारा प्रारंभ होने वाले नव वर्ष है इसकी भी सभी को जानकारी होनी चाहिए। क्योंकि हमारे देश में विक्रमी संवत के अनुसार ही देश के समस्त विभागों में 31 मार्च तक एक वर्ष का पूरा खाता बंद कर दिया जाता है एवं गुड़ी पड़वा से हमारा नव वर्ष प्रारंभ होता है। इस दिन से उसी अनुसार समस्त विभागों में नए लेखा-जोखा तैयार किए जाते हैं, फिर भी हम पश्चिमी सभ्यता की ओर जा रहे हैं, क्योंकि हमारे धर्म को अंग्रेजों ने मुगलों ने जिन्होंने हमारे त्योहारों पर कोई ना कोई अपना त्यौहार लाद दिया है, जिससे हम उनके त्यौहार बनाने लगे हैं, और अपने छोड़ते जा रहे हैं, आज हमको चाहिए कि अपने सनातन धर्म एवं हिन्दू हित के लिए कार्य करें।
इस मौके पर मुख्य प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष अटेर उमेश भदौरिया गुड्डू भैया, युवा जिलाध्यक्ष भानु भदौरिया, यूथ जिलाध्यक्ष सोहन तिवारी, चंबल संभाग युवामोर्चा महासचिव सुनील वर्मा, शिवम भदौरिया (कोषण), उपाध्यक्ष मिंटू भदौरिया, टीपू भदौरिया, संभागीय महासचिव प्रकोष्ठ दीपू ओझा, नीतू राजावत, कोषाध्यक्ष गुड्डू भदौरिया (सेवड़ा), लाखन जाटव जामुना, सत्यनारायण शर्मा आदि कई लोग उपस्थित रहे। साथ जयश्रीराम के नारे के साथ उद्घोष किया।