भाकिमो ने हिन्दू नववर्ष पर लोगों को लगाया चंदन का टीका

भिण्ड, 02 अप्रैल। भारतीय जनता किसान मोर्चा ने जिला महामंत्री धर्मेन्द्र सिंह कुशवाह टंटी के नेतृत्व में शहर के बस स्टैण्ड, लहार रोड, सदर बाजार, अटेर रोड पर शहर वासियों और राहगीरों को चंदन का टीका लगाकर हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि हम आप सभी का कर्तव्य है कि अपनी हिन्दू संस्कृति को जीवित रखने के लिए सभी त्योहार मिल-जुलकर मनाएं, जिससे आने वाली पीढ़ी को एक संदेश मिले और अपनी सनातनी संस्कृति जीवित रह सकें। इस अवसर पर भाजपा नेता रक्षपाल सिंह कुशवाह, श्यामू भरौली, दिव्यांशु सिंह, अनूप सिंह, अंकुश मोरोलिया, दीपू तोमर आदि लोग उपस्थित रहे।

जिलाध्यक्ष गुर्जर ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मनाया नव संवत्सर

भिण्ड। नव संवत्सर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष नाथूसिंह गुर्जर ने नव संवत्सर के अवसर पर दीप प्रज्वलित कर भारत माता पर फूलमाला चढ़ाए। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आपस में रोरी चंदन लगाकर नववर्ष की शुभकनाएं दीं।
चैत्र नववर्ष पर भाजपा जिलाध्यक्ष नाथूसिंह गुर्जर ने रेस्ट हाउस भिंड पर सभी भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ नव संवत्सर एवं गुड़ी पड़वा की सभी को शुभकामनाएं बधाई दी सभी ने एक दूसरे को चंदन, रोरी लगाकर नव संवत्सर मनाया। जिलाध्यक्ष ने बताया नव संवत्सर का अर्थ है सम+वत्सर यानि पूर्ण वर्ष। शास्त्रों के अनुसार ब्रह्माजी ने इस दिन संपूर्ण सृष्टि और लोकों का सृजन किया था। इसी दिन भगवान विष्णु का मत्स्यावतार भी हुआ था। हिन्दू शास्त्रों के अनुसार नव संवत्सर चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि से प्रारंभ होता है। नववर्ष अर्थात नव संवत्सर 2079 के उपलक्ष में भारत माता के जयकारे व जयश्रीराम के नारों से गूंजा। नववर्ष की एक-दूसरे को चंदन लगाकर बधाई दी।