बाहरी फसल विक्रय रोकने अंतर्राज्यीय नाकों पर दल नियुक्त

भिण्ड, 31 मार्च। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने मप्र राज्य के बाहर से आने वाले कृषक अपनी उपज को मप्र की सीमा के अंदर आकर यहां के कृषकों से तालमेल स्थापित कर अपनी उपज की बिक्री करने के लिए प्रयास कर सकते हैं। इस स्थिति पर प्रभावी नियंत्रण रखने के लिए अंतर्राज्यीय सीमावर्ती नाकों पर दल नियुक्त किया है।
गठित किए गए अंतर्राज्यीय सीमावर्ती नाकों के अंतर्गत फूफ-इटावा बरई पुल पर राजस्व निरीक्षक कृष्ण बिहारी दुबे, सहकारिता विस्तार अधिकारी संजय श्रीवास्तव, कृषि विकास विस्तार अधिकारी रामबृजेन्द्र शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक मण्डी अंकित शर्मा, पांडरी हनुमंत पुरा मार्ग ऊमरी नाके पर राजस्व निरीक्षक राजवीर सिंह भदौरिया, सहकारिता विस्तार अधिकारी आलोक नायक, कृषि विकास विस्तार अधिकारी सवासिंह कुशवाह, सहायक उपनिरीक्षक मण्डी आदित्य वद्र्धन सिंह, रावतपुरा नदी पुरा मार्ग पर राजस्व निरीक्षक नरेश रायपुरिया, सहकारिता निरीक्षक केके गुप्ता, कृषि विकास विस्तार अधिकारी आरके श्रीवास्तव, सहायक उपनिरीक्षक मण्डी संदीप तोमर एवं असनेहट गोपालपुरा मार्ग अंतर्राज्यीय सीमावर्ती नाके पर राजस्व निरीक्षक बलराम दोहरे, सहकारित विस्तार अधिकारी राकेश शर्मा, कृषि विकास विस्तार अधिकारी जयेश सिंह कुशवाह एवं सहायक उपनिरीक्षक मण्डी रामराज शर्मा को नियुक्त किया है। उक्त दल सीमावर्ती जिले व राज्य के बाहर से आने वाले गेहूं, चना, सरसों, मसूर को समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए ला रहे वाहनों का प्रवेश न हो यह सुनिश्चित करेंगे।