बिना नम्बर प्लेट वाहनों पर यातायात पुलिस की कार्रवाई

चालान काटकर लगभग 20 हजार रुपए का शमन वसूला

भिण्ड, 24 मार्च। शहर में बिना नम्बर प्लेट चलने वाले वाहन चालकों के यातायात पुलिस ने चालान काटे, अब कोई भी वाहन सड़क पर बिना नंबर प्लेट के नजर आएगा, पुलिस उसका चालान काटेगी। गुरुवार को यातायात पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर चेकिंग पॉइंट लगाकर करीब 60 वाहनों को जिनमें करीब 50 गाडिय़ां बिना नंबर प्लेट की पाई गईं, सभी गाडिय़ों को थाने ले गए तथा कागजात की जांच कर उन पर जुर्माना किया, जुर्माना में लगभग 20 हजार रुपए का शमन वसूला गया।
सूबेदार नीरज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नियमों को ताक पर रखकर वाहन चालक बिना नंबर प्लेट अथवा मिटे हुए नंबरों वाली प्लेट्स लगाकर वाहनों को दौड़ाया जा रहा है। जिन पर कड़ा संज्ञान लेते हुए यातायात पुलिस ने शिकंजा कसने के लिए एएसआई गौरीशंकर यादव, एएसआई अवस्थी, कांस्टेबल प्रदीप, फ्यूरोज खान, मोहित और आजाद के साथ टीम बनाकर शहर के विभिन्न स्थानों पर पॉइंट लगाकर चालानी कार्यवाही की गई। यातायात पुलिस ने शहर वासियों से आग्रह भी किया है कि वे अपने वाहनों पर नंबर प्लेट लगाकर चलें, यातायात नियमों का पालन करें।