नारों के साथ चलाया गया क्षय जागरूकता अभियान

विश्व क्षय दिवस पर निकाली जागरूकता रैली, सीएमएचओ ने दिखाई हरी झण्डी

भिण्ड, 24 मार्च। विश्व क्षय दिवस के उपलक्ष्य में 24 मार्च को जिला क्षय केन्द्र भिण्ड में क्षय जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजीत मिश्रा द्वारा क्षय जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
रैली शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों से होती हुई सिविल अस्पताल भिण्ड में संपन्न हुई। इस रैली में, जिले में टीबी मुक्त उद्देश्य को लेकर कार्य कर रही समाजिक संस्थाओं नें भाग लिया एंव सहयोग किया कार्यकर्ताओं के दौरान जौर-सौर के साथ ‘टीबी हारेगा-देश जीतेगा’ जैसे कई नारे लगाए गए एवं बेनर एंव पेम्पलेट वितरित की गई।
जिला क्षय केन्द्र में मीडिया वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमें जिला क्षय अधिकारी डॉ. असन्नदीप शाक्य ने बताया कि लोगों के सहयोग से ही इस बीमारी को खत्म किया जा सकता है। कार्यकताओं को जमीनी स्तर पर कार्य करना होगा। बैठक में पीएमडीटी कॉर्डिनेटर मधुराज भदौरिया, एसटीएस प्रशांत भदौरिया एवं अरुण भदौरिया, एसटीएलएस केपी कुशवाह, डीईओ अवनीश दैपुरिया दीपक फाउण्डेशन से डीपीएम देवेन्द्र प्रजापति एवं ऑपरेशन कॉर्डिनेटर अभिमत चौधरी, जीएलआरए से अनीश शर्मा एवं स्टाफ, आईटीसीटी काउंसलर एवं अन्य संस्थाओं के कार्यकर्ता मौजूद रहे।