सीएम हेल्प लाइन ग्रेडिंग में जिले का अच्छा प्रदर्शन, टॉप जिलों में शामिल

समय-सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

भिण्ड, 21 मार्च। जिले द्वारा सीएम हेल्पलाइन ग्रेडिंग में अच्छा प्रदर्शन कर प्रदेश में टॉप जिलों में स्थान पाया है। ग्रेडिंग माह फरबरी में सीएम हेल्पलाइन अंतर्गत जिले में कुल 7753 शिकायतें प्राप्त हुई, इनमे से 5961 शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण किया गया। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने सीएम हेल्पलाइन में बेहतर प्रदर्शन करने पर समस्त अधिकारियों/ कर्मचारियों को बधाई दी एवं इसी प्रकार का प्रदर्शन जारी रखने की बात कही। वे कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक मेें संबोधित कर रहे थे।
समीक्षा बैठक में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा आगामी सीएम, कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस के बिन्दुओं पर चर्चा कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने आगामी समय में आयोजित होने वाले, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण कार्यक्रम एवं रोजगार मेले के संबंध में चर्चा कर उसकी तैयारी समय से करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने 12 से 14 वर्ष के बच्चों का 23 मार्च से प्रारंभ हो रहे कोविड वैक्सीन टीकाकरण की तैयारी के संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। इसी के साथ उन्होंने ई-ऑफिस, स्वामित्व योजना, रबी उपार्जन, अटल प्रगति पथ, स्वच्छ सर्वेक्षण एवं जल जीवन मिशन के संवंध में भी समीक्षा कर आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे, जिला पंचायत सीईओ जेके जैन, संयुक्त कलेक्टर आरए प्रजापति, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार, सीएमएचओ डॉ. अजीत मिश्रा सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।