तीन आरोपियों के विरुद्ध नामजद मामल दर्ज
भिण्ड, 18 मार्च। मौ थाना क्षेत्रांतर्गत मौ-मेहगांव रोड कस्बा मौ स्थित एक होटल में आरोपियों ने आग लगा दी। जिससे होटल में रखा सामान व टवेरा गाड़ी जलकर राख हो गई। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 436, 34 ताहि तहत तीन आरोपियों के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी अशोक पुत्र कैलाश यादव उम्र 59 साल निवासी वार्ड क्र.एक लौहारपुरा मौ ने पुलिस को बताया कि शनिवार की अलसुबह आरोपीगण जितेन्द्र पुत्र भारत सिंह जाटव, भीमसेन पुत्र भगवानदास जाटव, धमेन्द्र पुत्र कल्याण सिंह जाटव निवासी ग्राम भड़ेरा थाना मौ ने उसके मौ-मेहगांव रोड पर स्थित होटल में आग लगा दी। जिससे होटल का सामान व टवेरा गाड़ी क्र. एम.पी.06 टी.ए.0112 बुरी तरह से जल गई। इस अग्नि काण्ड से फरियादी को लगभग ढाई लाख रुपए का नुकसान हुआ है। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।