एसडीएम कर्मचारियों का ईएसएस अपडेशन कराएं

भिण्ड, 16 मार्च। आयुक्त कोष एवं लेखा मप्र भोपाल द्वारा नौ फरवरी को आयोजित व्हीसी में ईएसएस प्रोफाइल के संबंध में जिले की प्रगति कम होने से नाराजगी व्यक्त किए जाने का लेख किया जाकर जिले के अंतर्गत कार्यालय प्रमुखों को ईएसएस प्रोफाइल का कार्य 15 मार्च तक का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।
अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया जाता है कि आप अपने अधीनस्थ समस्त कार्यालयीन अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं पटवारियों आदि की ईएसएस प्रोफाइल सामूहिक रूप से एक सप्ताह के अंदर शिविर आदि आयोजित कर पूर्ण कराकर इस कार्यालय को अवगत कराना सुनिश्चित करें। यहां यह उल्लेखनीय है कि उपरोक्त कार्य में कोई समस्या आती है तो इस संबंध में जिला कोषालय अधिकारी, उपकोषालय अधिकारी से मिलकर समस्या का निदान कराया जाए।