बीहड़ सुधार कार्यक्रम प्रोजेक्ट की तैयारियों हेतु बैठक आयोजित

भिण्ड, 16 मार्च। केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर की पहल पर चंबल क्षेत्र में बीहड़ सुधार एवं कृषि उत्पादन गतिविधियों पर आधारित प्रोजेक्ट इंक्ररीसेट (इंटर नेशनल रिसर्च इस्ट्यूट फॉर द सेंमी ऐरिड ट्रोपिक्स) हैदराबाद द्वारा भिण्ड, मुरैना एवं श्योपुर के लिए प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रोजेक्ट की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसमें कलेक्टर द्वारा कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन आदि विभागों के निर्देश दिए गए कि प्रोजेक्ट के तहत अपने विभागों से संबंधित योजना का कन्वर्जन किया जाए। इसके अलावा मनरेगा योजना के तहत भी कन्वर्जन किया जाएगा। बैठक में एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार, कृषि विश्व विद्यालय ग्वालियर से संचालक कृषि प्रसार डॉ. वाईपी सिंह, इक्ररीसेट से डॉ. कौशल गर्ग, प्रधान वैज्ञानिक इंक्ररीसेट डॉ. रमेश सिंह, संयुक्त संचालक डीएल कोरी मुरैना एवं उप संचालक कृषि शिवराज सिंह यादव के अलावा उद्यानिकी, पशुपालन, मतस्य विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।