लापरवाह आठ अधिकारियों का कटेगा सात-सात दिन का वेतन

भिण्ड, 15 मार्च। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद भी सीएम हैल्पलाईन की लंबित शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने आठ अधिकारियों का माह मार्च का वेतन जो अप्रैल में देय होगा से सात-सात दिवस की कटौती की जाएगी।
जिन अधिकारियों का माह मार्च का वेतन जो अप्रैल में देय होगा, से सात-सात दिवस का वेतन कटेगा उनमें जनपद पंचायत लहार के सीईओ अरुण कुमार त्रिपाठी, जनपद पंचायत लहार के सहायक यंत्री उमेश तिवारी, बीआरसीसी भिण्ड सतेन्द्र सिंह कुशवाह, एमपीईबी भिण्ड शहरी के प्रबंधक आशुतोष कुमार सिंह, एमपीईबी गोरमी के कनिष्ठ यंत्री यादवेन्द्र सिंह सौर्य, एमपीईबी मिहोना के कनिष्ठ यंत्री संजय कुमार शाक्य, एमपीईबी फूफ के कनिष्ठ यंत्री हेमंत कुमार, सहकारिता विभाग के सहकारी निरीक्षक केके गुप्ता शामिल है।