भिण्ड, 07 जुलाई। जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, उप कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के रिक्त पदों पर की गई नियुक्ति के विरुद्ध प्रस्तुत किए गए दावे आपत्तियों के निराकरण हेतु समिति की बैठक 13 जुलाई को जिला पंचायत के सभागार में आहूत की गई है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास गफ्फार अहमद ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, उप कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की नियुक्ति हेतु जिला स्तर पर दावे आपत्ति निराकरण समिति की बैठक का आयोजन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड की अध्यक्षता में 13 जुलाई को दोपहर दो बजे जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में आयोजित की गई है। बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत रामनरानारायण हिण्डौलिया, सदस्य महिला एवं बाल विकास समिति की अध्यक्ष श्रीमती मिथलेश कुशवाह एवं कार्यालय पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक संचालक को पत्र भेजकर अवगत कराया जा चुका है।