भिण्ड, 07 जुलाई। एण्डोरी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम एण्डोरी में एक बदमाश ने शराब ठेके पर घुसकर वहां काम कर रहे कर्मचारी की मारपीट कर गल्ले से 9500 रुपए लूट लिए पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध धारा 323, 294, 506, 34, 394 भादवि, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी कुलदीप पुत्र मुरारी सिंह राजावत उम्र 26 साल निवासी ग्राम ढोचरा थाना ऊमरी, हाल- शराब ठेका एण्डोरी ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की शाम को आरोपी अरविंद तोमर निवासी ग्राम एण्डोरी शराब ठेके पर घुस आया और गाली गलौज करने लगा। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर गल्ले से 9500 रुपए नगदी लूट ले गया। आरोपी ने फरियादी को जान से मारने की धमकी भी दी है।