भिण्ड, 07 जुलाई। जिले के अटेर, ऊमरी एवं भारौली थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से लगभग छह हजार रुपए की अवैध शराब सहित तीन लोगों को गिरफ्तार उन्हें नोटिस देकर छोड़ दिया है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम को अटेर थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली ग्राम दिन्नपुरा में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को घेर कर पकड़ लिया और उसके कब्जे से 25 क्वार्टर देशी शराब कीमत 2250 रुपए की बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम सुंदर पुरवंशी निवासी ग्राम दिन्नपुरा बताया है। इसी प्रकार ऊमरी थाना पुनिस ने ग्राम पुराडूमना से आरोपी राहुल शर्मा को पकड़कर उसकी दुकान से 21 क्वार्टर देशी शराब कीमत 1890 रुपए की बरामद की है। भारौली थाना पुलिस ने बुधवार को भिण्डाडा रोड ग्राम भारौली खुर्द से आरापी इन्द्रपाल पुत्र जशरथ सिंह राजावत उम्र 35 साल निवासी भारौली खुर्द को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 क्वार्टर देशी मदिरा कीमत 1800 रुपए की बरामद की है।