भिण्ड, 07 जुलाई। गोरमी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम मेहदोली में एक घर की खिड़की तोड़ कर अज्ञात चोर 315 बोर की रायफल बंदूक व 11 कारतूस चुरा ले गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी रामनिवास पुत्र शिवचरन उपाध्याय उम्र 53 साल निवासी ग्राम मेहदोली ने पुलिस को बताया कि सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात्रि में कोई अज्ञात चोर उसके घर की खिड़की की जाली तोड़कर कमरे में घुस आया और 315 बोर एलपी रायफल बंदूक नं.86 एबी 0511 एवं 11 जिन्दा कारतूस चुरा ले गया। जिसकी कुल कीमत 90 हजार रुपए बताई जा रही है।