भिण्ड, 07 जुलाई। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत बबेड़ी रोड पर ट्रेक्टर ने मोटर साइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उपचार के बाद ट्रेक्टर चालक के विरुद्ध धारा 279, 337 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज क लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी धीरेन्द्र पुत्र सर्वेश सिंह राजावत उम्र 24 साल निवासी ग्राम बबेड़ी ने पुलिस को बताया कि गत चार जून को वह अपनी मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.एन.4705 पर सवार होकर कहीं जा रहा था तभी गांव में ही सड़क पर ट्रेक्टर क्र. एम.पी.30 ए.बी.3690 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाईक में टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। उसे उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार पूर्ण होने के बाद आज रिपार्ट दर्ज कराई है।
टेंकर की टक्कर से पिकअप वाहन क्षतिग्रस्त
मालनपुर थाना क्षेत्रांतर्गत गंगा लॉज के सामने हुई दुघर्टना के फरियादी विष्णु पुत्र जगन्नाथ शर्मा उम्र 34 साल निवासी ग्राम माहौ ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की रात्रि में वह अपनी महिन्द्रा मिनी पिकअप गाड़ी क्र. एम.पी.07 जी.ए.6222 से कहीं जा रहा था तभी सामने से आ रहे टेंकर क्र. एम.पी.07 जी.ए.2700 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए पिकअप वाहन में टक्कर मार दी, जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट टेंकर चालक के विरुद्ध धारा 279 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।