भिण्ड, 07 जुलाई। गोहद चौराहा थाना क्षेत्र में गत माह हुई दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया था, उसकी उपचार के दौरान बिरला अस्पताल ग्वालियर में मौत हो गई। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी स्कार्पियो चालक के विरुद्ध धारा 279, 337, 304ए भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गोहद चौराहा थाना क्षेत्रांतर्गत भिण्ड-ग्वालियर हाइवे सौंधा रोड के पास गत 19 जून को हुई दुर्घटना के फरियादी विनोद पुत्र जौधासिंह भदौरिया उम्र 50 साल निवासी अपना घर कॉलोनी बहोड़ापुर ग्वालियर ने पुलिस को बताया कि उसका बड़ा भाई कोमल सिंह भदौरिया उम्र 55 साल को सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी क्र. एम.पी.07 बी.ए.3385 के चालक शैलेन्द्र सिंह चंदेल निवासी ग्वालियर ने तेजी व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए टक्कर मार दी थी, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया था। उसे उपचार हेतु बिरला अस्पताल ग्वालियर में भर्ती कराया गया था। जहां गत दिवस उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।