विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर आयोजित

ग्राम अनुरुद्धपुरा, अर्जुद्धपुरा, परा का पुरा एवं हुलापुरा में लगाए शिविर

भिण्ड, 11 मार्च। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड अक्षय कुमार द्विवेदी के आदेशानुसार एवं जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुनील दण्डौतिया के मार्गदर्शन में जिले के ग्राम अनुरुद्धपुरा, अर्जुद्ध पुरा, परा का पुरा एवं हुलापुरा में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड देवेश शर्मा ने उपस्थित जनसमूह को नालसा आदिवासियों के लिए अधिकार का संरक्षण के लिए विधिक साक्षरता शिविर एवं नालसा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के अधिकारों आदि के विषय में जानकारी दी। इस अवसर पर पैरालीगल वॉलेंटियर कृष्ण सिंह एवं कैलाश नारायण के साथ ग्राम पंचायत सचिव, सरपंच के साथ ग्राम के अन्य व्यक्ति मौजूद रहे।