प्रजा के प्रगाढ़ विश्वास ने ही भाजपा की जीत का परचम फहराया : मुदगल

भिण्ड, 10 मार्च। भारतीय जनता पार्टी को चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत पर भाजपा नेता अर्पित मुदगल ने जनता जनार्दन के प्रति आभार बधाई देकर कहा कि आज पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में से चार राज्यों में भाजपा के पक्ष में जो परिणाम आया है, वह जनता का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति अपार प्रेम और भरोसे को दर्शाता है, यह प्रजा के प्रगाढ़ विश्वास की जीत है। भाजपा नेतृत्व की दृढ़ इच्छाशक्ति व कार्यकर्ताओं के परिश्रम और सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के संकल्प की जीत है।
मुदगल ने कहा कि विभिन्न वर्गों के नाम पर राजनीति करने वाले, उन्हें वोट बैंक समझने वाले लोग कुछ भी दुष्प्रचार करें, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा की सरकार जब से सत्ता में आई है, इस सरकार ने समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा है, हर वर्ग के लिए काम किया है। हमारे किसान हों, दलित भाई हों, वनवासी बंधु हों, महिलाएं हों या फिर युवा हों, मोदी सरकार ने सभी के लिए काम किया है, सबका साथ-सबका विकास को चरितार्थ किया है। हमारी सरकार ने दुनिया में भारत को सम्मान दिलाया है। इसका परिणाम जनता ने पांच में से चार राज्यों में जीत का व्हिप जारी करके बता दिया है। अब हम सब निश्चित रूप से कह सकते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में करोड़ों कार्यकर्ताओं के सहयोग से भारत विश्वगुरू बनेगा।