बिजली वसूली के नाम पर हो रही है ठगई

सचिन शर्मा

मिहोना, 09 मार्च। नगर में बिजली वसूली अभियान के चलते लोगों को ठगा जा रहा है। जिन लोगों के बकाया बिल राशि पांच हजार से अधिक है तो उसका कनेक्शन काट दिया जाता है, ऐसा सारे नगर में चल रहा है, इसके चलते साथ में बिजली विभाग का पूरा काफिला चल रहा है।
वार्ड क्र.छह भिण्ड रोड के लोगों ने बताया कि जो दबंग लोग हैं उन लोगों के कनेक्शन नहीं काटे जाते हैं और उनको वही 100-200 रुपए लेकर के लौट जाते हैं। जो मध्यम वर्ग एवं गरीब आमजन की कनेक्शन काट दिए जाते हैं। एक निगरानी से किसी भी को अधिकारी नहीं देख रहे हैं। जबकि पूरे काफिले के साथ अधिकारी भी चल रहे हैं। नगर मिहोना में लगभग 100 से अधिक कनेक्शन काटे गए हैं अधिकारी के सामने कनेक्शन काट दिए जाते हैं, शाम होते हुए 200 रुपए में कनेक्शन मिस्त्री द्वारा चुपचाप जोड़ दिए जाते हैं।


वार्ड क्र.छह नई सब्जी मण्डी के पास के लोगों ने बताया कि हम लोगों के बिल भी अधिक से भी ज्यादा बिना रीडिंग के दिए जा रहे हैं, उसके बावजूद भी बिल जमा कर रहे हैं। थोड़ा बहुत जमा नहीं हो पाया तो कनेक्शन काट दिए हैं और दबंग लोगों के कनेक्शन नहीं काटे जाते हैं। जिन लोगों के महीनों से बिल जमा नहीं किए गए हैं, उन लोगों की कनेक्शन नहीं काटे गए हैं। शाम होते ही मिस्त्री 100-200 रुपए में खंबे पर चढ़कर के कनेक्शन जोड़ देते हैं, ऐसी दलाली चल रही है बिजली घर पर। जिसके चलते कडोरे श्रीवास, रमा कुशवाह, शीला गौड, मेकसिंह राठौर, ममता राठौर, छोटू श्रीवास व दर्जनों लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा कि अगर हमारी सुनवाई नहीं की गई तो हम लोग भी सड़क पर धरने पर बैठेंगे और बिजली घर का घेराव करेंगे।