भिण्ड, 09 मार्च। ऊमरी थाना क्षेत्रांतर्गत रामहर्षण डीएड महाविद्यालय मोरकुटी परीक्षा केन्द्र से एक उत्तर पुस्तिका के गायब होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने केन्द्राध्यक्ष की रिपोर्ट पर धारा 406 ताहि, 3ए/4 परीक्षा अधिनियिम के तहत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी अहिवरन सिंह पुत्र जंगीसिंह कुशवाह उम्र 62 साल केन्द्राध्यक्ष रामहर्षण डीएड महाविद्यालय मोरकुटी ने ऊमरी थाने में एक लेखीय आवेदन देकर बताया कि मंगलवार आठ मार्च को हाईस्कूल संस्कृत विषय की परीक्षा थी, परीक्षा संपन्न होने उपरांत जब उत्तर पुस्तिकाओं को कलेक्शन किया गया, तो उसमें उत्तर पुस्तिका क्र.267094 गायब थी। जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति ले गया। जिस छात्र को वह उत्तर पुस्तिका दी गई थी उसका रोल नं.121344043 है।