रंजिशन जलाई सरसों की फसल, आरोपी के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज

भिण्ड, 09 मार्च। दबोह थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम अमाह में खेत में कटी हुई रखी सरसों को रंजिशन आरोपी ने जला दी। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध धारा 435 ताहि के तहत नामजद मामला दर्ज कर प्रकरण की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी मोहन पुत्र मशलती कौरव उम्र 50 साल निवासी ग्राम अमाह ने पुलिस को बताया कि सोमवार को उसने अपनी सरसों की फसल काट कर रामनारायण के खेत में रख दी थी। जिसे रंजिश के चलते आरोपी रामदास कौरव निवासी ग्राम अमाह आग लगाकर जला दी। जिससे फरियादी को लगभग 30 हजार रुपए की क्षति हुई है।