सशिमं मेहदा में प्रधानाचार्य, संयोजक मण्डल एवं जिला समिति की बैठक आयोजित
भिण्ड, 06 जुलाई। ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला भिण्ड द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मन्दिर मेहदा विद्यालय में आयोजित प्रधानाचार्य, संयोजक मण्डल एवं जिला समिति बैठक को संबोधित करते हुए विद्या भारती मध्य भारत प्रांत के संगठन मंत्री निखिलेश महेश्वरी ने कहा कि सरस्वती शिशु मन्दिर के माध्यम से गांव का समग्र विकास करना है। गांव का समग्र विकास ग्राम भारती का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति, कार्य विस्तार, आचार्य विकास, प्रशिक्षण, विद्यादान आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की।
प्रांत प्रमुख ओमप्रकाश जांगलवा ने विद्यालय में भौतिक, आर्थिक एवं मानवीय संसाधन, मोहल्ला, घर-घर, ऑनलाइन शिक्षण, विद्यालय में सात प्रकार की समिति गठित करना, विद्यालय आत्म निर्भर बनाने आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। अतिथि परिचय जिला प्रमुख राजेन्द्र सिंह ठाकुर ने कराया। अतिथि स्वागत जगदीश चौहान, कोकसिंह चौहान, रामावतार शर्मा (सरपंच), खचेरे बघेल संयोजक, अवधेश बघेल प्रधानाचार्य/ संकुल प्रमुख ने किया। वन्दना राहुल तिवारी ने प्रस्तुत की। इस अवसर पर विभाग प्रमुख रघुराज सिंह चौहान, जिला समिति पदाधिकारी नारायण प्रसाद सौरखिया, राजकुमार बाजपेई, संकुल प्रमुख, प्रधानाचार्य, स्थानीय संयोजक मंडल एवं पूर्व छात्र उपस्थित रहे।