बिना मास्क के घूमना अर्थात तीसरी लहर को आमंत्रित करना

क्राइसिस मैनेजमेंट समूह के सदस्य प्रशासन के साथ सक्रिय रूप से कार्य करें

भिण्ड, 06 जुलाई। प्रदेश में तीसरी लहर को रोकने की तैयारियों के साथ ही रोजगार मूलक कार्यों को तेजी से चालू किया जाए। तीसरी लहर की व्यवस्थाओं के साथ ही, अर्थ व्यवस्था को सुधारने तथा कोरोना के प्रति जनता को जागरुक करने में क्राइसिस मैनेजमेंट समूह प्रशासन के साथ सक्रिय रूप से कार्य करें। यह बात वीसी के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही।
इस दौरान वीसी में वर्चुअल रूप से जुड़े सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया, नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया थे। इसी प्रकार भिण्ड एनआईसी कक्ष में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, एसपी मनोज कुमार सिंह, एडीएम प्रवीण फुलपगारे, सीएमएचओ डॉ. अजीत मिश्रा सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण खिजर मोहम्मद कुरैशी, डॉ. शैलेन्द्र परिहार, हिमांशु बंसल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें अच्छी तरह समझ लेना होगा कि बिना मास्क के घूमना अर्थात तीसरी लहर को आमंत्रित करना है। कोरोना अनुकूल व्यवहार तथा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन हर जिले में सुनिश्चित किया जाए। मप्र में कोरोना नियंत्रण में है। यहां के क्राइसिस मैनेजमेंट समूह पूरे देश में मॉडल बनकर उभरे हैं। जन-सहयोग के इस मप्र मॉडल पर कार्य करते हुए प्रदेश में तीसरी लहर के प्रभाव को नगण्य कर देना है। मुख्यमंत्री चौहान गत दिवस मंत्रालय में वीडिया कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश की जिला, ब्लॉक, वार्ड तथा ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समितियों को संबोधित कर रहे थे।