छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित
भिण्ड, 06 मार्च। कैंपियन अकादमी में 15 छात्रों ने सैनिक परीक्षा में भाग लिया। जिसमें सभी क्वालिफाइड किया। उन्हीं में से पांच छात्रों ने मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया। जिनमें यश यादव कक्षा नौवी, लक्ष्य शर्मा कक्षा छटवीं, योगेश सिंह कक्षा छटवीं, गौरव बघेल कक्षा छटवीं, अभय सिंह चौहान कक्षा छटवीं हैं। जिसमें क्वालिफाइड छात्रों में नियती जैन, मयंक जोशी, माधव शर्मा, रियांश भदौरिया, अमन मिश्रा, आरव श्रीवास, हर्षित श्रीवास्तव, धर्मेश भदौरिया, आयुष शर्मा, ऋषि यादव प्रमुख हैं।
इस मौके पर स्कूल में बच्चों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बीआरसीसी सत्येन्द्र सिंह कुशवाहा, विशिष्ट अतिथि डॉ. राधेश्याम शर्मा, केदार सिंह, प्रताप सिंह भदौरिया (डीसी), संजय भूता, अनिल भारद्वाज तथा पूर्व बीईओ, सीएसी, बीएसी आदि उपस्थित रहे। बीआरसी सत्येंद्र सिंह कुशवाह ने स्कूल शिक्षकों को प्रोत्साहन राशि भेंट की। कैंंपियन अकादमी स्कूल की संचालिका ज्योति श्रीवास्तव ने अतिथियों एवं पालकों का आभार व्यक्त किया।