बिटिया के जन्म पर नन्हीं परी का हुआ स्वागत महोत्सव

भिण्ड, 06 मार्च। शहर के यदुनाथ नगर निवासी श्रीमती कुशमा-रामशरण सिंह भदौरिया की पुत्रवधू श्रीमती स्वाति श्यामवीर भदौरिया को पुत्री के रूप में जब एक मार्च को कन्या का जन्म हुआ तो परिवार की खुशी का ठिकाना नही रहा। तब परिवार ने केएएमपी संगठन की अनवरत जारी मुहिम ‘नन्ही परी स्वागत महोत्सवÓ को जब भिण्ड में होते देखा और सुना तो उन्होंने भी इस कार्यक्रम को धूमधाम से करने का निश्चय किया और शुक्रवार को केएएमपी टीम से संपर्क कर कन्या के प्रथम गृह आगमन पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।


बैंड बाजों के साथ कन्या को चिकित्सालय से घर लाया गया, इसके साथ ही बिटिया की बुआ नीरू, लक्ष्मी द्वारा घर पर कन्या का पारंपरिक रूप से स्वागत करते हुए कन्या के पदचिन्हों की छाप ली गई और माता-पिता का भी स्वागत किया गया। साथ ही मिष्ठान के साथ तुलादान भी कराया गया और कलश आचमन के साथ कन्या का गृहप्रवेश भी कराया गया। और केएएमपी संगठन द्वारा कार्य्रम आयोजित कर उपहार स्वरूप बिटिया को वस्त्र प्रदान किए गए।
बिटिया की दादी कुशमा-रामशरण सिंह भदौरिया ने बताया कि आज के दिन हमारे घर माता के रूप में बिटिया का आगमन हुआ है। परिवार बिटिया के जन्म को लेकर अति उत्साहित है। अपनी बिटिया का इस प्रकार स्वागत करके हमें बहुत खुशी हो रही है। इस अवसर पर केएएमपी के सदस्य रेखा भदौरिया, नीलम, प्रभात राजावत, प्रदीप भदौरिया, अखिलेन्द्र तोमर, चक्रपाल भदौरिया, प्रदीप भदौरिया, श्याम सिंह कुशवाह, सतेन्द्र चौहान, राहुल गोस्वामी, रिशेन्द्र राजावत, विमल, तिलक सिंह भदौरिया एवं परिवारीजन श्रीमती सुनीता-रामकुमार, श्रीमती अन्नू-रामवीर, युवराज, गौरव, गौरवी, योगांक्षा, ओमवीर सिंह, सोनू तोमर और मित्रगण कपिल, गौरव, डबलू, पंकज, नीरज, लवली, नातेदार, सोनू, शिवम, ब्रजपाल, मोहित, भूपेन्द्र, मयंक, संजय, राजेश, लला, रामकरन आदि लोग उपस्थित रहे।