भिण्ड, 28 फरवरी। कलेक्टर की अध्यक्षता में समय सीमा के पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत जेके जैन, अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार, डिप्टी कलेक्टर आरए प्रजापति के अलावा विभिन्न विभागो के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने विभागवार समीक्षा के दौरान कहा कि सचिव, रोजगार सहायक एवं पटवारी की प्रति सप्ताह बैठक आयोजित की जाए, बैठक में खाद्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहना सुनिश्चित करें। बैठक में नगरीय निकायों की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री आवास शहरी के अंतर्गत लक्ष्य अनुसार हितग्राहियों की सूची तैयार कर पात्र एवं अपात्र का सत्यापन करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने पेंशन हितग्राही सत्यापन लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा विकास अधिकारी लहार अरुण अग्रवाल को पेंशन हितग्राही सत्यापन एवं अन्य कार्यों में लापरवाही बरतने पर 15 दिवस का वेतन काटने एवं निलंबित करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। उन्होंने सीएम हैल्पलाईन, कलेक्टर, कमिश्नर कॉन्फ्रेंस, डीओ लेटर, समाधान एक दिवस, जनसुनवाई के पत्रों की समीक्षा की।