लहार एसडीएम ने आलमपुर एवं दबोह परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया

भिण्ड, 15 फरवरी। लहार एसडीएम केवी विवेक ने मंगलवार को आलमपुर पहुंचकर शा. उमावि आलमपुर में बनाए गए परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षा कक्षों में परीक्षार्थियों को बैठने के लिए लगाए गए फर्नीचर, परीक्षा कक्षों में लगे सीसीटीवी कैमरे, परीक्षा नियंत्रण कक्ष सहित शौचालय की साफ-सफाई का अवलोकन किया। इस दौरान उन्हें शा. उमावि में बनाए गए परीक्षा केन्द्र पर लगभग सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद मिली।
कल 17 फरवरी से प्रारंभ होने जा रहीं हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री की बोर्ड परीक्षाओं के लिए शा. उमावि आलमपुर में बनाए गए परीक्षा केन्द्र पर शा. हाईस्कूल आलमपुर, शा. कन्या हाईस्कूल आलमपुर, शा. हाईस्कूल अरूसी, शा. हाईस्कूल रूरई, शा. हाईस्कूल गांगेपुरा, रेन्वो हाईस्कूल आलमपुर, एसएस विद्यापीठ आलमपुर, रघुवर शिक्षा अकादमी आलमपुर तथा सरस्वती शिशु मन्दिर आलमपुर के विद्यार्थी परीक्षा देंगे। बताया जाता है कि आलमपुर कस्बे में पहले दो अलग-अलग परीक्षा केन्द्र बनाए जाते थे। लेकिन शिक्षा विभाग ने इस बार आलमपुर कस्बे में एक मात्र शा. उमावि को परीक्षा केन्द्र बनाया है। जिस पर हाईस्कूल के 401 तथा हायर सेकेण्ड्री स्कूल के 256 परीक्षार्थी एक दर्जन से अधिक परीक्षा कक्षों में बैठकर परीक्षा देंगे।
इस अवसर पर बीआरसीसी शैलेन्द्र, जनशिक्षक विनोद कुमार त्रिपाठी, विद्यालय प्राचार्य राकेश सिंह तोमर, कमलाकांत त्रिपाठी सहित अन्य कर्मचारीगण मौजूद थे। लहार एसडीएम केवी विवेक ने आलमपुर परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण करने के उपरांत दबोह परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी।