केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को दिया ज्ञापन
भिण्ड, 15 फरवरी। कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर में नाबार्ड के सहयोग से एग्रीबिजिनिश इक्यूबिन सेंटर का उद्घाटन करने आए केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से भारतीय किसान संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष नमोनारायण दीक्षित के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने भिण्ड जिला मुख्यालय पर कृषि महाविद्यालय खोलने के लिए एक ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में कहा गया है कि भिण्ड जिले में लगभग 3.50 लाख हेक्टेयर में लगभग दो लाख से अधिक किसान कृषि कार्य करते हैं। कुल मिलाकर भिण्ड जिले की 90 प्रतिशत जनता का भरण पोषण का साधन केवल खेती है। विगत कुछ वर्षों से प्राकृतिक आपदा एवं जंगली पशुओं के कारण खेती घाटे का धंधा हो गई है। जनसंख्या बढ़ रही है खेती योग्य जमीन का रहा कम होता जा रहा है आपसी बटवारे के कारण जोत सीमा कम होती जा रही है। भिण्ड जिले में लघु एवं सीमांत किसानों की संख्या अधिक है। खेती में उत्पादन बढ़े जिससे किसान आत्मनिर्भर होकर जीवन यापन कर सकें। किसानों के बच्चों को रोजगार मिल सके इसलिए जिला मुख्यालय पर कृषि महाविद्यालय की अत्यंत आवश्यकता है। इससे आधुनिक तकनीकी की जानकारी तो मिलेगी ही साथ ही कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा, जिससे किसानों के लडको को रोजगार भी मिलेगा।
केन्द्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि हम राज्य सरकार से चर्चा करके भिण्ड में कृषि महाविद्यालय की स्थापना कराने में पूरा सहयोग करेंगे। किसान संघ ने हार्टीकल्चर मिशन की एवं जंगली जानवरों से फसल सुरक्षा के लिए जालीदार फैसिंग पर पचास प्रतिशत अनुदान की भी मांग की। प्रतिनिधि मण्डल में कुलदीप भदौरिया, प्रांत मंत्री, रमेशबाबू चौधरी संभाग मंत्री, रामगोपाल गुर्जर जिला जैविक प्रमुख बृजमोहन बहरी, श्रीकांत दीक्षित, बृजेश चौधरी, हाकिम सिंह यादव आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।