भिण्ड, 02 फरवरी। भाजपा नेत्री सुधा राठौर ने अपनी बेटी सुजाता के 28वें जन्मदिन पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेहगांव में नवजात बच्चों को वस्त्र वितरित किए।
भाजपा नेत्री सुधा राठौर की बिटिया पेशे से डॉक्टर हैं, जिसके जन्मदिन की खुशी में उन्होंने अस्पताल में सभी नवजात शिशुओं के जन्म को उत्सव के रूप में मनाते हुए नए वस्त्र और फल वितरण किए। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बीएमओ डॉ. मनीष शर्मा, डॉ. शत्रुघन तोमर, डॉ. एसपी कुशवाह, डॉ. गिरजेश वरैया, भगवती थापक, स्नेहलता भदौरिया, पिंकी राठौर, सुनीता राठौर, फूलादेवी राठौर, सुमन श्रीवास, रामकेशी राठौर आदि महिलाएं उपस्थित रही।