कोरोना की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी संतुलित है आम बजट : ममता

भिण्ड, 01 फरवरी। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मेहगांव नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती ममता भदौरिया केन्द्र सरकार के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह आम बजट किसानों, विद्यार्थियों और महिलाओं को समर्पित है, चाहे ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी, सभी जगह के लोगों को ध्यान में रखा गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 80 लाख घर, नल से जल, इलेक्ट्रिक गाडिय़ों, स्टार्टअप्स, रिसर्च, स्पेस टेक्नोलॉजी, ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे छात्रों पर विशेष ध्यान देते हुए यह आम बजट कोरोना की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद एक संतुलित बजट है। देश के भविष्य युवा और विद्यार्थियों की विशेष चिंता करने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देती हूं।