कलयुग में भागवत महापुराण की कथा का है विशेष महत्व : शुक्ल

भिण्ड, 31 जनवरी। मेहगांव क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोंडरी में चल रही श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन सोमवार को कथावाचक श्री रामगोविन्द शुक्ला जी ने भागवत महापुराण की कथा का महत्व बताते हुए कहा कि भागवत कथा कलयुग में सर्वश्रेष्ठ कथा मानी गई है, इस कथा के माध्यम से ही कलयुग में पुण्य की प्राप्ति कर मोक्ष प्राप्त किया जा सकता है। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्र के श्रद्धालु और भक्तजन उपस्थित रहे। कथा प्रतिदिन सुबह 11 बजे से प्रारंभ होती है जिसमें सभी श्रृद्धालु भक्तजन धर्म लाभ ले सकते हैं।