कार्यालय प्रमुख लंवित पेंशन प्रकरणों का निराकरण एक सप्ताह में कराएं : कलेक्टर

भिण्ड, 31 जनवरी। कलेक्टर ने कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया है कि उनके यहां लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण एक सप्ताह में कराना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि आईएफएमआईएस परियोजनांतर्गत पेंशन माड्यूल के माध्यम से पेंशन प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में कराने हेतु लिखा गया था। किंतु आपके द्वारा आज दिनांक तक सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण निराकरण हेतु जिला पेंशन कार्यालय को नहीं भेजे गए हैं। सेवानिवृत्त उपरांत शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरणों का निराकरण शासन की मंशा अनुरूप समय सीमा में किया जाना हैं, किन्तु आपके द्वारा उक्त आदेशों की अव्हेलना की जा रही है, जो अत्यंत खेदजनक है। इसलिए आप एक सप्ताह में कार्यालय में लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करें, साथ ही आगामी छह माह में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के ईएसएस मॉड्यूल पूर्ण कराएं। प्रकरण प्रस्तुत न करने की दशा में आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेजा जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी आपकी स्वयं होगी।