मेडिकल स्टोर, ढावा एवं रेस्टोरेंटों पर एसडीएम और एसडीओपी ने की संयुक्त कार्रवाई

भिण्ड, 28 जनवरी। अनुविभागीय राजस्व अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर वरुण अवस्थी, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी मेहगांव आरकेएस राठौड़ द्वारा जिला कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस एवं पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देश पर मेडिकल स्टोर एवं ढाबा, रेस्टोरेंट पर जांच की गई। वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी मेडिकल स्टोर पर दैनिक दवा विक्रय एवं आपूर्ति आदि के लिए रजिस्टरों की जांच र्की। इस दौरान अधिकारियों ने जांच करते हुए कुछ मेडिकल स्टोर पर पाया कि वहां दैनिक विक्रय के रजिस्टर उपलब्ध नहीं है, उन्हें दवाओं आदि से संबंधित निर्देश एवं कोरोना गाइड लाइन का पालन करने का भी निर्देश दिया।
इस दौरान अधिकारियों से हुई बातचीत में अनुविभागीय राजस्व अधिकारी वरुण अवस्थी ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर एवं ऐसी सूचना मिली थी की मेडिकल स्टोर पर कुछ प्रतिबंधित दवाओं को एवं अल्कोहल दवाओं का विक्रय किया जा रहा है। इस दरम्यान मेहगांव पुलिस के विशेष दस्ते एवं वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में सभी मेडिकल स्टोर एवं होटल, रेस्टोरेंट की जांच की जा रही है, अभी सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को निर्देश दिए हैं, आगे किसी भी प्रकार की कमी मिलेगी तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।