रौन के ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क कर आमजन को वैक्सीनेशन के लिए किया प्रेरित
भिण्ड, 29 जून। मप्र जन अभियान परिषद रौन के ब्लॉक समन्वयक जयप्रकाश शर्मा ने विकास खण्ड रौन के कई गांवों में घर-घर जाकर लोगों को कोविड वैक्सिनेशन के लिए जागरुक किया। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम गोरई, बोहारा, बिरखड़ी, दबरेहा जागीर, गुढ़ा, खितौली, मछण्ड, रौन, मिहोना क्षेत्रों में भ्रमण कर अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित करते हुए पोस्ट कार्ड वितरित किए और अभियान में लगे वॉलेंटियर्स से संपर्क कर हौसला बढ़ाया एवं कार्य की प्रगति की जानकारी ली।
ब्लॉक समन्वयक जेपी शर्मा ने भ्रमण के दौरान गांव की छोटी-छोटी चौपाल के माध्यम से बातचीत कर हर व्यक्ति को स्वंय ही आस-पास के लोगों को कोरोना के बचाव हेतु वेक्सीन लगवाने, मास्क लगाने, दूरी बनाकर कार्य करने हेतु जागरुक किया। कार्यक्रम वॉलेंटियर प्रेम नारायण बरुआ, हरिबाबू शर्मा, रमाकांत दीक्षित, मिथलेश चौहान, मनोज शर्मा, डॉ. शिवेन्द्र सिंह, अनिल बौहरे आदि उपस्थित रहे।