10 पेटी अवैध देशी शराब जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड, 20 जनवरी। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत लहार एसडीओपी अवनीश बंसल के मार्गदर्शन में थाना रौन पुलिस ने अवैध विक्रय के लिए रखी गई 10 पेटी शराब जब्त की है। साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक रौन पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम इंदुर्खी में हरिओम बाथम उर्फ भिल्ली पुत्र राजेन्द्र उर्फ राजू बाथम निवासी ग्राम इंदुर्खी के गौंड़ा में अवैध विक्रय के लिए शराब का भण्डारण किया गया है। पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान से देशी मदिरा प्लेन की 10 पेटी शराब कीमती 40 हजार रुपए की जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध क्र.9/22 दर्ज कर लिया है।