बिजली विभाग की लापरवाही के चलते करंट से गौवंश नंदी की मौत

भिण्ड, 20 जनवरी। लहार थाना अंतर्गत ग्राम बीजपुरा में स्कूल के सामने लगे एक बिजली पोल से लाइट का तार टूट कर गिर गया था, ग्राम के गौ रक्षक जसपाल सिंह राजावत द्वारा बिजली विभाग के लाइनमैन राजकुमार पचौरी को सूचना दी गई, सूचना उपरांत भी दो दिन तक लाइनमैन द्वारा लाइट का टूटा तार नहीं जोड़ा गया, उक्त तार में करंट प्रभावित हो रहा था। जिसकी चपेट में आकर एक नंदी गौवंश की मौत हो गई।
जसपाल राजावत ने गौ रक्षा संगठन प्रमुख संतोष चौहान को सूचना दी तो वे तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वाले बिजली विभाग के दोषी अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई के संबंध में लहार थाने में आवेदन दिया जा रहा है, बिजली विभाग की लापरवाही के चलते करंट की चपेट में आकर गौवंश की मौत होने की दुखद घटना घटित हुई है। स्कूल परिसर में आने वाले बच्चे, ग्रामीणजन भी करंट की चपेट में आ सकते थे, दोषियों को सजा मिलना चाहिए।