जनसुनवाई में 65 आवेदनों पर कार्रवाई के निर्देश

भिण्ड, 11 जनवरी। अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे की अध्यक्षता में जनसुनवाई कार्यक्रम कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित किया गया। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर ने 65 आवेदकों की फरियाद सुनी। इस अवसर पर अन्य विभागीय अधिकारी एवं अपनी समस्याएं लेकर आए शहरी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे ने बीमारी से संबंधित इलाज, विद्युत बिलों में सुधार, हैण्डपंपों का संधारण, पेंशन, सडक दुघर्टना सहायता, हितग्राही मूलक योजनाओं में बैंक ऋण, बीपीएल राशन कार्ड, जमीन पर कब्जा एवं प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराने से संबंधित आवेदनों पर संबंधित अधिकारियों को गंभीरतापूर्वक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।