कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ लिया नुकसान का जायजा, अधिकारियों को सर्वे के दिए निर्देश
भिण्ड, 09 जनवरी। जिले के लहार विकास खण्ड में दबोह एवं आलमपुर कस्बा इलाकों के करीब डेढ़ दर्जन से अधिक गांवों में शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात तेज हवाओं के साथ अतिवर्षा एवं ओलावृष्टि के चलते किसानों की खेतों में खड़ी फसलें नष्ट हो गई हैं। जिससे किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं और भविष्य अंधकारमय हो गया है। किसानों की फसलें बर्वाद होने की जानकारी मिलते ही कलेक्टर एवं लहार एसडीएम ने उस क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर स्थिति का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को जल्द सर्वे करने के निर्देश दिए।
बीते तीन दिनों से हो रही बारिश और ओलावृष्टि के चलते जिले के दबोह एवं आलमपुर इलाके में खेतों में खड़ी सरसों, गेहूं, चना, मटर, मसूर इत्यादि की फसलें नष्ट हो गईं। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, एडीएम प्रवीण फुलपगारे, लहार एसडीएम आरए प्रजापति, डीडी कृषि शिवराज यादव सहित अन्य अधिकारियों के साथ लहार तहसील के दबोह और आलमपुर इलाके के जगदीशपुरा, गांगेपुरा (संसीगढ़), बीसनपुरा, शाहपुरा, वरथरा, दावनी, दबोह आदि गांवों में मौके पर जाकर नुकसान हुई फसलों का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने किसानों से कहा कि आपकी नुकसान हुई फसलों का सही मूल्यांकन कराया जाएगा, ताकि सभी किसानों को सरकार की ओर से मुआवजा जल्द मिल सके। लहार के दबोह एवं आलमपुर के ग्रामों में ओलावृष्टि से प्रभावित क्षतिग्रस्त फसलों के सर्वे हेतु टीमों का गठन भी किया गया है। जिसमें राजस्व, कृषि एवं ग्रामीण विकास विभाग के अमले को शामिल किया गया है। साथ ही कलेक्टर ने किसानों से कहा कि टीमों द्वारा शीघ्र ही सर्वे कर फसल क्षति का आकलन किया जाएगा एवं क्षति अनुसार यथा शीघ्र मुआवजा प्रदान किया जाएगा।
इन गांवों में हुआ अधिक नुकसान
ग्राम जगदीश पुरा, पन्नापुरा, गांगेपुरा, संसीगढ़, शाहपुरा नं.दो, गेंथरी, रजरापुरा, खिरिया, दावनी, बीसनपुरा, धनौरा, रौनी, दुर्गापुर, सिद्धपुरा, उदनपुरा तथा दबोह में अत्यधिक नुकसान हुआ है। वहीं चार से पांच गांवों के किसान तो नष्ट हुई फसलों को देखकर आक्रोश में आ कर भिंड-भांडेर रोड पर दावनी बम्बा के समीप रविवार की अलसुबह से ही चक्काजाम कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमले के साथ मौके पर पहुंचे लहार एसडीएम आरए प्रजापति ने चक्काजाम पर बैठे किसानों को समझाइश के साथ फसलों का सर्वे कराने का आश्वासन देकर रास्ते को खुलवाया। वहीं गांव-गांव जाकर ओलावृष्टि से हुए नुकसान का मुआयना भी किया। उधर जगदीशपुरा गांव में तो घर-मकान, पेड़ एवं बिजली के खम्भे भी धराशाई हो गए हैं।
भाजपा नेता पहुंचे किसानों के बीच
लहार विधानसभा क्षेत्र के आलमपुर तथा दबोह सहित ग्रामीण क्षेत्र में बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से फसलों के नष्ट होने की सूचना मिलने पर लहार क्षेत्र के भाजपा नेता योगेन्द्र सिंह पप्पू क्षेत्र के किसानों के बीच पहुंच गए। उन्होंने कहा कि किसान पहले से ही कई मुसीबतों से परेशान चल रहा था। ऐसे में कुदरत के कहर ने किसानों को बर्बाद कर दिया है। उन्होंने किसानों को शत प्रतिशत मुआवजा दिलवाने का भरोसा दिलाया है। उधर जिला भाजपा नेता डॉ. रमेश दुबे ने किसानों से अपील की है की सभी लोग संयम रखें, प्रशासनिक अधिकारी सर्वे कर रहे हैं, जल्द से जल्द सर्वे कर राशि मुहैया कराई जाएगी।
लहार विधायक बोले-दुखद घड़ी
ओलावृष्टि के कारण किसान पूरी तरह से टूट गया जिसके बाद पूर्व मंत्री व लहार विधायक से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बड़ा ही दु:खद समय है,प्राकृतिक आपदा के चलते किसान बर्बाद हो चुका है। किसान का जितना नुकसान हुआ है सरकार उतना भुगतान करे जिससे अन्नदाताओं का भरण पोषण चल सके।