किसान अपनी बीमित फसल का 72 घंटे में क्लेम करें

भिण्ड, 10 जनवरी। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास भिण्ड ने बताया कि भिण्ड जिले के विकास खण्ड लहार में नौ जनवरी को ओलावृष्टि के कारण रबी की फसलों को नुकसान हुआ है। इससे कई गांवों के किसान प्रभावित हुए हैं।
उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास भिण्ड ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिन कृषकों के द्वारा अधिसूचित फसलों का बीमा कराया गया है। प्रभावित किसान 72 घण्टे के अंदर बीमा कंपनी के टोल फ्री नं.1800-233-7115 अथवा लिखित में अपने बैंक/ कृषि विभाग के अधिकारियों के माध्यम से बीमा कंपनी को सूचित करें तथा सात दिवस में पूर्ण सूचना, निर्धारित प्रपत्र सह दावा प्रपत्र में बीमा कंपनी को भेजें।

न्यायालय में 23 को आयोजित होने वाला साक्षात्कार स्थगित

भिण्ड। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अक्षय कृमार द्विवेदी से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में कोविड-19 महामारी का ओमीक्रोन बेरीयंट संबंधी संक्रमण फेलने के दृष्टिगत उच्च न्यायालय मप्र जबलपुर की सूचना 24 दिसंबर 2021 के निर्देशानुसार चतुर्थ श्रेणी प्रवर्ग में आकस्मिकता निधि से वेतन भोगी कर्मचारी भृत्य, चौकीदार, जल वाहक, स्वीपर एवं माली की सीधी भर्ती हेतु 23 जनवरी को होने वाले साक्षात्मकार को अन्य आगामी आदेश तक तत्काल प्रभाव से स्थगित किया गया है।