सीबर की खुदाई से हुए गड्ढों में भर जाता है पानी
भिण्ड, 09 जनवरी। शहर के चित्रगुप्त नगर बीटीआई रोड वार्ड क्र.11की सड़क में गड्ढे होने से बरसात के समय पानी भरने से दलदल बन जाती है। जिससे वहां रहने वाले लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को स्थानीय निवासियों ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र ही सड़क निर्माण की मांग की है।
वार्ड क्र.11 चित्रगुप्त नगर बीटीआई रोड निवासी नितिन दीक्षित ने मुख्य नपा अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में अवगत कराया है कि मेरी कॉलोनी की सड़क बहुत ही बदहाल स्थिति में है, थोड़ी सी भी बारिश हो जाने के कारण यहां से पैदल निकल पाना भी मुशिकिल हो जाता है। सीवर की खुदाई बाद तो बहुत ही बुरा हाल हो गया है। जल निकासी की भी व्यवस्था नहीं है। उन्होंने मांग की है कि चित्रगुप्त नगर की सड़क का निर्माण शीघ्र कराया जाए ताकि कॉलोनी वासियों की परेशानी का समाधान हो सके, तत्काल राहत के लिए कच्ची सड़क पर गिट्टी डालवा दी जाए तो कॉलोनी वासी वहां से निकल सके।