एमजेएस कॉलेज में हैप्पीनेस कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 09 जनवरी। मप्र राज्य आनंद संस्थान द्वारा जिले के शासकीय एमजेएस महाविद्यालय परिसर में हैप्पीनेस प्रोग्राम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आनंद कार्यक्रम आत्मानुभूति से आनंद की आनंद सकारात्मक के साथ पर पूर्ण जीवन जीने की कला का नया दृष्टिकोण विकसित किया है।
इस कार्यक्रम में अपने रिश्ते के बारे में विस्तार से चर्चा की गई और कम से कम 100 छात्र और छात्राओं ने इस अल्पविराम प्रोग्राम में भाग लिया जिसमें भिण्ड शासकीय एमजेएस कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी आरएस शर्मा एवं मानवता फाउंडेशन के सदस्यगण एवं आनंदम के जिला संपर्क अधिकारी संजय पंकज द्वारा जीवन में आनंद किस तरीके से आता है और हमें अपने परिवार जनों से किस तरीके से रिश्ते रखना चाहिए, उस विषय पर काफी गहन अध्ययन से चर्चा की गई। उन्होंने आने वाले 14 से 28 जनवरी तक आनंद के उत्सव के बारे में भी चर्चा की। इस मौके पर आनंदम सहयोगी राहुल राजपूत, अनिल माझी, प्रो. राठौर एवं अन्य छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।