समाज के हर वर्ग में मजबूत पार्टी की पकड़ बनाना ही बूथ विस्तारक योजना का लक्ष्य : भदौरिया

भिण्ड, 09 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी मण्डल गोरमी की नगर एवं ग्राम केन्द्र विस्तारकों, आईटी एक्सपर्ट एवं प्रबंधकों की आवश्यक कामकाजी बैठक नगर के थाना रोड स्थित थापक निवास पर आयोजित की गई। जिसमें पार्टी की मजबूती के लिए बूथ स्तर पर प्रभारी टीम बनाने हेतु चर्चा की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मण्डल विस्तारक पूर्व मण्डल अध्यक्ष रमन सिंह भदौरिया उपस्थित रहे। अध्यक्षता भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक ने की। बैठक के प्रारंभ में सभी कार्यकर्ताओं ने पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यर्पण कर नमन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मंडल विस्तारक रमन सिंह भदौरिया ने पार्टी के आगामी कार्यक्रम बूथ विस्तरक योजना को विस्तार से बताया और कहा कि बूथ विस्तारक योजना से समाज के हर वर्ग में पार्टी की पकड़ मजबूत करना है, इसके लिए हम सबको बूथ केन्द्र को मजबूत करना होगा। बैठक का संचालन मण्डल महामंत्री निर्मल आर्य एवं आभार वरिष्ठ नेता जयवीर पुरोहित ने व्यक्त किया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता दलवीर सिंह तोमर, गोकुल सिंह परमार, जयवीर पुरोहित, निर्मल आर्य, मनीष अग्रवाल, राजेन्द्र सिंह गुर्जर, ओमकार यादव, शिवराज यादव, दिनेश यादव, मोनू शर्मा, सोनू भदौरिया, विजय भदौरिया, राजेश मिश्रा, अरविंद जैन, राहुल कटारे, रविन्द्र यादव, रणवीर परमार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।