सरस्वती शिशु मन्दिर सामाजिक चेतना के केन्द्र बनें : रघुराज सिंह

ऑनलाइन जूम एप पर आयोजित हुई बैठक

भिण्ड, 27 जून। ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला भिण्ड के प्रधानाचार्य की जिला बैठक विभाग प्रमुख रघुराज सिंह चौहान के दिशादर्शन में ऑनलाइन जूम एप पर आयोजित हुई। उन्होंने कहा कि हमारे विद्यालय समाज को दिशा प्रदान करने वाले बनें। ग्राम विकास एवं सामाजिक चेतना का केन्द्र गांव का सरस्वती शिशु मन्दिर हो।
जिला प्रमुख राजेन्द्र सिंह ठाकुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें मासिक/ वार्षिक कार्य योजना बनाकर सुनियोजित तरीके से काम करना होगा। हम अपने लक्ष्य तय करें और आगे बढ़े। उन्होंने छह जुलाई को संगठन मंत्री के मेंहदा विद्यालय प्रवास के बारे में भी चर्चा की। बैठक में मासिक/ वार्षिक आय व्यय, छात्र प्रवेश, शिक्षण व्यवस्था, कोविड-20, पौधारोपण, जल संरक्षण, कौशल विकास, शुल्क रचना, ग्राम में समिति गठित करना, आदर्श विद्यालय, विद्यादान आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की।