भिण्ड, 09 जनवरी। गोहद थाना पुलिस ने शनिवार को पानी की मोटर चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर दो मोटरें बरामद कर ली हैं। पुलि
जानकारी के अनुसार संपत्ति सबंधी अपराधी पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा जिले में समस्त राजपत्रित अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों को विशेष रूप से कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे एवं एसडीओपी गोहद नरेन्द्र सोलकी के मार्गदर्शन में उक्त अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु विशेष कार्य योजना निर्मित की गई है। इसी तारतम्य में शनिवार को थाना प्रभारी गोहद गोपाल सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में एक संदेही व्यक्ति को पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान संदेही ने बताया कि अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर मोटर चोरी की घटना करता रहता है। 28 नवंबर 2021 को बगुलरी घाट से एवं चार दिसंबर 2021 को नरसिंह मन्दिर नदी से एक-एक पानी की मोटर चोरी की थी। जिस पर पुलिस ने चोरी गई पानी की मोटर भी जब्त कर लीं, जिसमें एक मोटर टेक्समो एवं दूसरी मोनो ब्लॉक कंपनी की है। इस कार्रवाई में निरीक्षक गोपाल सिंह सिकरवार थाना प्रभारी गोहद, सउनि मुन्नालाल डण्डोतिया, राजेन्द्र सिंह, मनोज शर्मा, गुड्डू गुर्जर, सुनील शर्मा थाना गोहद की सराहनीय भूमिका रही है।