भिण्ड, 09 जनवरी। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम विभाग के निर्देशानुसार 12 जनवरी को आयोजित होने वाले रोजगार, स्वरोजगार मेले में कोविड-19 को दृष्टिगत आंशिक संशोधन किया गया है।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने बताया कि रोजगार एवं स्वरोजगार दिवस का आयोजन पूर्व निर्धारित 12 जनवरी को किया जाएगा। जिसमें मुख्यमंत्री वर्चुअल रूप से सम्मिलित होंगे। उक्त आयोजन में 100 लोग उपस्थित रहेंगे। जिसमें स्वरोजगार प्रकरणों से संबंधित बैकर्स एवं संबंधित हितग्राही तथा संबंधित विभाग के अधिकारी सम्मिलित होंगे। रोजगार मेले का आयोजन जिसमें कंपनियां भाग लेती हंै, का आयोजन वर्चुअल रूप से किया जाएगा। जिसकी तिथि एवं समय की सूचना प्रथक से दी जाएगी।