कलेक्टर के निर्देश पर मौके पर पहुंची जनपद रौन टीम
भिण्ड, 07 जनवरी। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के निर्देशानुसार सीईओ जिला पंचायत जेके जैन ने ग्रामीण क्षेत्र में मुक्तिधाम की जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत को संज्ञान में लेकर, मौके पर सीमांकन कर अवैध कब्जे को हटाने हेतु सीईओ जनपद पंचायत रौन को निर्देशित किया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रौन आलोक प्रताप सिंह इटोरिया के नेतृत्व में जनपद अधिकारियों की टीम ने मौके पर पहुंच वस्तुस्थिति का पता लगाकर ग्राम मछण्ड में शांतिधाम की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराकर, शांतिधाम के निर्माण कार्य हेतु लेआउट दिया गया। शांतिधाम का कार्य शुरू कर दिया गया है। शीघ्र ही शांतिधाम बनकर तैयार हो जाएगा।